छत्तीसगढ़

रायपुर शहर के तमाम मस्जिदों के मुतवल्ली ( अध्यक्ष ) शहर के गणमान्य लोगों की अहम मीटिंग अंजुमन गर्ल्स स्कूल में रखी गई 

An important meeting of the Mutawalli (President) of all the mosques of Raipur city and the dignitaries of the city was held at Anjuman Girls School.

शेख आबिद किंग भारत न्यूज़

रायपुर । शहर के तमाम मस्जिदों के मुतवल्ली ( अध्यक्ष ) शहर के गणमान्य लोगों की अहम मीटिंग अंजुमन गर्ल्स स्कूल में रखी गई
जामा मस्जिद ट्रस्ट कमेटी हलवाई लाईन रायपुर जो शहर की सबसे बड़ी मस्जिद है उनके द्वारा रायपुर शहर के तमाम मस्जिदों के मुतवल्लीयों (अध्यक्षों) व रायपुर शहर के गणमान्य लोगों की अहम मीटिंग आज दिनांक 04.05.2025 को अंजुमन गर्ल्स स्कूल शास्त्री बाजार रायपुर छत्तीसगढ़ में रखी गई मीटिंग का एजेन्डा नये वक्फ  कानून के बारे में जानकारी देना, मस्जिदों की वक्फ संपत्ति के रख रखाव व प्रबंधन से जुड़े मुद्दे में चर्चा व रायपुर शहर सभी मस्जिदों के मुतवल्लीयों को मिलाकर रायपुर शहर में मुतवल्ली काउंसलिंग बनाना। इन मुद्दों पर चर्चा के लिए शहर के 50 से अधिक मस्जिदों व इदारों के मुतवल्ली व ओहदेदरान शामिल हुए सभी ने तय ऐजेन्डा पर और समाज के कल्याण सम्बंधित योजनाओं के क्रियांवन पर चर्चा की व अपने सुझाव दिये मुतवल्ली काउंसलिंग के लिए रायपुर शहर के 5 मुतवल्लीयों की शुरा कमेटी बनाई गई जो भविष्य में मुतवल्ली काउंसलिंग की रूप रेखा तय करेगी इस प्रोग्राम के सफल आयोजन के लिए जामा मस्जिद के मुतवल्ली हाजी अब्दुल फहीम साहब ने वक्फ बोर्ड का एवं मुस्लिम इनटेलेक्चुअल फोरम को प्रोग्राम में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया । जामा मस्जिद ट्रस्ट कमेटी हलवाई लाईन् रायपुर।

Related Articles

Back to top button