छत्तीसगढ़ व्यापमं ने 2026 परीक्षा कैलेंडर जारी किया
Chhattisgarh Vyapam released the 2026 exam calendar

रायपुर । छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने वर्ष 2026 की पहली तिमाही यानी जनवरी से मार्च के बीच आयोजित की जाने वाली प्रमुख परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। इस बार कुल 8 विभागों की भर्तियों की तारीखें घोषित की गई हैं। इनमें से सबसे पहले परीक्षा का आयोजन स्वास्थ्य विभाग की ओर से होगा, जो जनवरी से भी पहले अगस्त 2025 में फार्मासिस्ट ग्रेड-2 के पदों के लिए आयोजित की जाएगी। व्यापमं की तरफ से 3 मई 2025 को यह परीक्षा कैलेंडर जारी किया गया है। इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण, पीडब्ल्यूडी और जल संसाधन जैसे अहम विभागों की भर्तियां शामिल हैं। इस कैलेंडर से उम्मीदवारों को तैयारी के लिए लंबा समय मिल जाएगा। छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत फार्मासिस्ट ग्रेड-2 की परीक्षा 31 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा व्यापमं की सबसे पहले आयोजित होने वाली परीक्षा है और इसमें बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। खास बात यह है कि यह परीक्षा जनवरी 2026 के शेड्यूल से पहले रखी गई है, लेकिन व्यापमं ने इसे भी इसी कैलेंडर में शामिल किया है।