रायपुर एयरपोर्ट पर विजिटर्स एंट्री बैन, रेलवे पुलिस भी अलर्ट मोड पर
Visitors' entry banned at Raipur airport, Railway police also on alert mode

रायपुर : भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे सैन्य संघर्ष को देखते हुए पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर भी इससे अछूती नहीं है। शहर के माना स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर एहतियाती कदम उठाते हुए विजिटर्स के प्रवेश पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। वहीं रेलवे स्टेशनों में भी रेलवे पुलिस अलर्ट मोड पर है, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके। सिर्फ एयरपोर्ट ही नहीं, बल्कि रायपुर के रेलवे स्टेशनों पर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। ट्रेनों में यात्रियों के सामान की जांच के साथ-साथ स्टेशन परिसर में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी भी तेज कर दी गई है। रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ और जीआरपी संयुक्त रूप से गश्त कर रहे हैं और यात्रियों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने की अपील कर रहे हैं।