छत्तीसगढ़
स्लग वेदांश मिश्रा ने दसवीं सीबीएससी में 98.5% लाकर राजधानी को रैंक में पहुंचा दिया वरिष्ठ पत्रकार पीयूष मिश्रा के पुत्र हैं वेदांश
Slug Vedansh Mishra brought the capital to the top ranks by scoring 98.5% in 10th CBSE. Vedansh is the son of senior journalist Piyush Mishra.

शेख आबिद किंग भारत न्यूज़
रायपुर । एंकर वेदांश मिश्रा ने दसवीं सीबीएससी में 98.5% लाकर राजधानी को रैंक में पहुंचा दिया है हालांकि अभी तक मेरीट रैंक की घोषणा नहीं हुई है मगर 98.5% अपने आप में एक बड़ा परसेंट माना जा रहा है वरिष्ठ पत्रकार पीयूष मिश्रा के पुत्र हैं वेदांश जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर यह मुकाम हासिल की है वेदांश आगे जाकर एक वैज्ञानिक बनना चाहते हैं उनका मानना है कि विज्ञान के क्षेत्र में अभी भी भारत पिछड़ा है जिसकी कमी उन्हें खलती है और वह इस कमी को पूरा करना चाहते हैं ।