छत्तीसगढ़

माओवादियों के कैंप पर सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में हथियार बरामद

Security forces conducted a major operation on Maoist camp, huge amount of weapons recovered

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में माओवादियों के गढ़ में रविवार को सुरक्षा बलों ने एक बड़ी दस्तक दी। माओवादी उन्मूलन अभियान में माहिर सी-60 के लगभग 200 कमांडो ने इटापल्ली तालुका के गट्टा क्षेत्र में घुसकर एक माओवादी कैंप को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए। माओवादी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे थे। मौके से पुलिस ने बड़ी मात्रा में अत्याधुनिक हथियार जैसे इंसास राइफल, सिंगल शॉट राइफल, मैग्जीन, डेटोनेटर, रेडियो सेट, तीन पिट्ठू बैग, दो-दो वाकी-टाकी और चार्जर, पर्चे व माओवादी साहित्य जब्त किए हैं।

Related Articles

Back to top button