
रायपुर । भाजपा देशभर में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और जवानों के शौर्य को सलाम करने तिरंगा यात्रा निकाल रही है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर चलाया। पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों को नष्ट कर दिया। इस कार्रवाई का जश्न बुधवार को रायपुर में देखने को मिलेगा। रायपुर की सड़कों पर लोग तिरंगा लेकर निकलेंगे और सेना के पराक्रम यह यात्रा शाम 4 बजे तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राइव से शुरू होगी, जो जयस्तंभ चौक पर खत्म होगी। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। यह यात्रा रायपुर समेत प्रदेश के सभी जिलों में विधानसभा स्तर पर निकाली जाएगी। दरअसल, इस तिरंगा यात्रा का आयोजन भाजपा कर रही हैं। यात्रा में सर्व समाज, साधु-संतों और सैनिक परिवारों की सहभागिता होगी। जवान देश की सुरक्षा कर रहे हैं, पाकिस्तान के अंदर जाकर आतंकवादियों को खत्म कर रहे हैं। उसमें हमारा भी कुछ सहयोग हो, इस भावना से प्रदेश स्तर, जिला स्तर और मंडल स्तर पर आयोजन हो रहे हैं। यह यात्रा शाम 4 बजे तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राइव से शुरू होगी, जो जयस्तंभ चौक पर खत्म होगी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने पीएम मोदी के देश के नाम संदेश को ऐतिहासिक और आश्वस्तिदायक बताया है। उन्होंने कहा कि, देश बिल्कुल आश्वस्त है कि पीएम मोदी के शासन में पूरी तरह सुरक्षित है। उनके रहते भारत के खिलाफ उठे हाथ को तोड़ दिया जाएगा। तरेरने वाली आंखों को फोड़ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि, पाकिस्तान का सैन्य नेतृत्व हमेशा की तरह झूठे दावे कर रहा है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए भारत ने बहुत बड़ा काम कर दिखाया है। अभी तक जो नहीं हो पाया था, वह इस बार भारत ने कर दिखाया है। ऑपरेशन सिंदूर में 9 आतंकी ठिकानों बहावलपुर, मुरीदके, गुलपुर, भिंबर, चाक अमरू, बाग, कोटली, सियालकोट और मुजफ्फराबाद पर सटीक हमला किया गया। रायपुर के जयस्तंभ चौक पर यात्रा खत्म होगी। मुख्यमंत्री साय भी शामिल होंगे। जिसमें करीब 100 आतंकवादी मारे गए। जिन आतंकी ठिकानों पर हमला हुआ है, उनको ऐसे टारगेट करना, एक देश से दूसरे देश में इतना अचूक निशाना लगना, मसूद अजहर जैसे आतंकवादी का यह कहना कि ‘काश, मैं भी मर जाता’; यह अपने आप में बताता है कि भारत ने कितना बड़ा काम किया है। किरण सिंहदेव ने कहा कि, एक दुर्दांत आतंकवादी का खुद मरने की भीख मांगना भारतीय सेना का बहुत बड़ा पराक्रम है। हमने जो बदला लेने की बात कही, वह बदला बहुत अच्छी तरीके से लिया है। अभी भी पाकिस्तान पर कड़े प्रतिबंध लागू हैं। जिनके दूरगामी परिणाम सामने आएंगे।