छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हुए सब एकजुट

All united for national security

तिरंगा यात्रा में नागरिकों का उमड़ा जन सैलाब, जिले के नागरिकों ने दिया एकजुटता और देशभक्ति का संदेश
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर निकाली गई शौर्य तिरंगा यात्रा
शहर के मुख्य मार्गों पर देशभक्ति का सैलाब उमड़ पड़ा
लोगों ने भारतीय सेना के सम्मान में देशभक्ति के लगाए जोशीले नारे
जिला मुख्यालय सहित ग्राम पंचायतों में भी निकाली गई तिरंगा यात्रा

गरियाबंद । कलेक्टर श्री बी.एस. उइके एवं पुलिस अधीक्षक श्री निखिल राखेचा के अगुवाई में आज प्रातः 8.00 बजे से संयुक्त जिला कार्यालय गरियाबंद के प्रांगण से तिरंगा यात्रा शुरू की गई। जो शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुए तिरंगा चौक के गुजरकर गांधी मैदान में राष्ट्रगान गाकर तिरंगा यात्रा का समापन किया गया। कलेक्टर श्री उइके ने कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा की जब भी बात आएगी तो हमारे देशवासी संगठित रहते है। हमारे देश के सभी नागरिक भारतीय सेना के साथ है। उन्होंने बताया कि तिरंगा यात्रा में सभी वर्गों के लोग, जिले के आर्मी के सेवानिवृत्त सैनिक, पुलिस के जवान, गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी, समाज सेवी संगठन, आम नागरिक, जनप्रतिनिधि महिला एवं पुरुष, बच्चों ने बड़ी संख्या में शामिल होकर एकजुटता, देशभक्ति, राष्ट्रीय गौरव का संदेश दिया है।
पुलिस अधीक्षक श्री राखेचा ने कहा कि भारतीय सेना ने आपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों को पूरी तरह धराशायी कर दिया। हम सभी अपनी सेना के अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम को नमन करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे देश की सेना कुशल रणनीति के कारण देश का सम्मान गौरवान्वित हुआ है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर अभी स्थगित हुआ है। हमारी सेना के नेतृत्व में देश पुरी तरह सुरक्षित है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और देश की आन, बान और शान, भारतीय सैनिकों के साहस, शौर्य और पराक्रम को नमन करते हुए आज निकली गई तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। जिसमें सभी धर्म, जाति, संप्रदाय और सभी वर्गों के लोग भारत माता की जय के गगनभेदी नारों के साथ हाथ में तिरंगा थामे शामिल हुए। इसके अलावा जिले के सभी विकासखण्ड मुख्यालयों एवं ग्राम पंचायतों में भी तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री जी.आर मरकाम, नगर पालिका परिषद गरियाबंद के अध्यक्ष श्री रिखीराम यादव, उपाध्यक्ष श्री आसिफ मेमन, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती लालिमा ठाकुर, वरिष्ठ नागरिक श्री अनिल चन्द्राकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र चन्द्राकर, अपर कलेक्टर श्री नवीन भगत, पूर्व सैनिक श्री पुरन लाल पुसारिया, जिला शिक्षा अधिकारी श्री ए.के. सारस्वत, उप संचालक समाज कल्याण श्री डी.पी ठाकुर, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक श्री दीनबंधु ध्रुव, सहायक संचालक मत्स्य श्री आलोक वशिष्ठ, जनसंपर्क अधिकारी श्री हेमनाथ सिदार, तहसीलदार श्री मयंक अग्रवाल, नायब तहसीलदार सुश्री अवंतिका गुप्ता,  पार्षदगण, अन्य जनप्रतिनिधिगण सहित मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button