लापरवाही की हद! जनशताब्दी एक्सप्रेस में युवक की हार्ट अटैक से मौत, तीन घंटे तक स्टेशन पर पड़ा रहा शव
The height of negligence! A young man died of a heart attack in Jan Shatabdi Express, his body lay at the station for three hours

रायपुरः जनशताब्दी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे एक युवक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। यह घटना सुबह लगभग 11 बजे की है, जब ट्रेन रायपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची और युवक का शव प्लेटफॉर्म पर उतारा गया। इस घटना की रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने तुरंत सरकारी रेलवे पुलिस (GRP) को सूचना दी, लेकिन शव करीब तीन घंटे तक प्लेटफॉर्म पर ही पड़ा रहा, जिससे जीआरपी की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं।
मृतक की उम्र लगभग 35 साल बताई जा रही है, हालांकि उसके पास से कोई पहचान पत्र या मोबाइल फोन नहीं मिला है। शिनाख्त की कोशिशों के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रेलवे नियमों के अनुसार, ट्रेन में हुई मौत की स्थिति में शव नजदीकी स्टेशन पर उतारा जाना चाहिए और उसे जीआरपी द्वारा तत्काल कब्जे में लिया जाना चाहिए था।
लेकिन इस मामले में अनावश्यक देरी और प्रक्रिया की अनदेखी सामने आई है। फिलहाल जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है। यह घटना न केवल प्रशासनिक लापरवाही की ओर इशारा करती है, बल्कि सिस्टम में संवेदनशीलता की कमी भी उजागर करती है।