छत्तीसगढ़

रायपुर में रेप और हाफ-मर्डर की गवाही देने पर धमकी

Threat for giving testimony in rape and half-murder in Raipur

रायपुर। रायपुर में रेप और हाफ मर्डर के मामले के गवाहों को धमकी मिली है। एक हिस्ट्रीशीटर ने बदमाशों के साथ गवाहों के घर में घुसकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला तिल्दा नेवरा थाना का है प्रमोद वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वो थाना तिल्दा नेवरा के रेप और हाफ मर्डर के मामले का गवाही है। आरोपी बालकृष्ण जांगड़े ने साल 2021 में पीड़िता के साथ रेप कर हत्या की नीयत से चाकू से वार किया था। इस मामले में प्रमोद को 7 अगस्त को कोर्ट से गवाही के लिए नोटिस मिला। इसके बाद प्रमोद को गवाही न देने की धमकियां मिलनी शुरू हो गई।

समझौता करने का डाल रहे थे दबाव

आरोपी जयमोहन उर्फ लक्की शर्मा, सूरज वर्मा, रवि उर्फ गप्पू वर्मा, रजत वर्मा, अजय राहूजा और दीपक उर्फ बबलू वर्मा मोबाइल में फोन कर पीड़िता के पक्ष में गवाही नहीं देने के लिए कहने लगे। आरोपी उन पर समझौता करने के लिए दबाव डालने लगे। आरोपियों ने प्रमोद के घर में जाकर भी उसे जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उन्होंने तिल्दा थाने में शिकायत दर्ज करवाई।

इस मामले में पुलिस ने सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें एक आरोपी जयमोहन उर्फ लक्की शर्मा थाना तिल्दा नेवरा का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके विरूद्ध थाना तिल्दा नेवरा में दर्जनों अपराध दर्ज है।

गिरफ्तार आरोपी

1. जयमोहन उर्फ लक्की शर्मा पिता मोतीलाल शर्मा (33) निवासी वार्ड क्र. 02 सासाहोली थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर
2. सूरज वर्मा पिता अरूण वर्मा (26) निवासी वार्ड क्र. 17 तिल्दा श्याम नगर थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर।
3. रवि उर्फ गप्पू वर्मा पिता बनवाली राम वर्मा (31) निवासी वार्ड क्र. 02 तुलसी नेवरा थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर।
4. रजत वर्मा पिता गजेन्द्र कुमार वर्मा (24) निवासी वार्ड क्र. 03 छतौद थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर।
5. अजय राहूजा पिता विजय राहूजा (23) निवासी वार्ड क्र. 02 सासाहोली थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर।
6. दीपक उर्फ बबलू वर्मा पिता प्रेमलाल वर्मा (41) निवासी वार्ड क्र. 01 जोता थाना तिल्दा नेवरा जिला

Related Articles

Back to top button