छत्तीसगढ़

सहायक ग्रेड तीन एवं कोर्ट मैनेजर के पद की कौशल परीक्षा 24 अगस्त को जांजगीर में

Skill test for the post of Assistant Grade III and Court Manager will be held on August 24 in Janjgir

रायपुर । जिला एवं सत्र न्याय जांजगीर-चांपा में रिक्त पद सहायक ग्रेड -03 एवं कोर्ट मैनेजर के पद के लिए 24 अगस्त 2025 को पूर्वान्ह 9.30 बजे से कौशल परीक्षा ली जाएगी। सभी पात्र अभ्यर्थी कौशल परीक्षा की निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें। अध्यक्ष भर्ती एवं पदोन्नति समिति, कार्यालय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय जांजगीर-चांपा से प्राप्त जानकारी के अनुसार न्यायिक जिला स्थापना के पश्चात सहायक ग्रेड – 03 के रिक्त 20 पदों एवं कोर्ट मैनेजर अमला हेतु लिपिक (संविदा) के एक पद हेतु पात्र अर्भ्यािर्थयों की कौशल परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कौशल परीक्षा 24 अगस्त 2025 को पूर्वान्ह 9.30 बजे से जिला एवं सत्र न्यायालय जांजगीर चांपा (छ०ग०) के सभाकक्ष में आयेाजित की जाएगी।

Related Articles

Back to top button