देश

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत को दी धमकी

Prime Minister Shahbaz Sharif threatens India

नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव है। इस बीच, पड़ोसी देश की कुछ हरकतें आग में घी का काम कर रही हैं। पाकिस्तान ने सीमा पर एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। बीती रात सीमा से सटी चौकियों पर पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई। भारतीय सेना ने भी इसका करारा जवाब दिया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शनिवार को सेना के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यहां पीएम शरीफ ने कहा, हम भारत में पर्यटकों पर हुए हमले की किसी भी निष्पक्ष जांच में भाग लेने के लिए तैयार हैं। शांति हमारा लक्ष्य है, लेकिन इसे कमजोरी नहीं समझा जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा, हम दोनों देशों के बीच हुए सिंधु जल बंटवारे समझौते के किसी भी भारतीय उल्लंघन का जोरदार तरीके से जवाब देने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं। वहीं, न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पहलगाम आतंकी हमले की इंटरनेशनल जांच की मांग की है और कहा है कि पाकिस्तान इस जांच में मदद करने के लिए पूरी तरह तैयार है। आसिफ ने NYT को दिए साक्षात्कार में कहा कि पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय निरीक्षकों द्वारा की जाने वाली किसी भी जांच में सहयोग करने के लिए तैयार है। मंत्री ने कहा कि भारत आतंकवादी हमले के बाद की स्थिति का इस्तेमाल पाकिस्तान के खिलाफ माहौल बनाने के लिए कर रहा है। भारत बिना किसी सबूत, बिना किसी जांच के पाकिस्तान को सजा देने के लिए कदम उठा रहा है।

Related Articles

Back to top button