देश

पाकिस्तान को भारत ने दिया एक और झटका

India gave another blow to Pakistan

नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार पाकिस्तान को लेकर लगातार कड़े कदम उठा रही है। अब सरकार ने पाकिस्तान से डायरेक्ट और इनडायरेक्ट आयात होने वाले सामान पर बैन लगा दिया है। वाणिज्य मंत्रालय ने इसको लेकर एक नोटिस जारी किया है। भारत में अपनी विदेश व्यापार नीति में एक प्रावधान जोड़ा, इसके तहत अब पाकिस्तान से भारत में इंपोर्ट होने वाले सभी सामान पर तुरंत बैन लगा दिया गया है। सभी से जल्द से जल्द इसका पालन करने को कहा गया है। पहलगाम हमले के बाद भारत पाकिस्तान पर लगातार कड़ा रुख अपना रहा है, सबसे पहले सिंधु नदी का पानी रोकने को लेकर निर्णय लिया गया। इसके बाद पाकिस्तानी विमानों के लिए भारतीय एयर स्पेस बंद की गई। अब पाकिस्तान से भारत आने वाले सामान पर बैन लगाया गया। पाकिस्तान से भारत में जो सबसे ज्यादा सामान इंपोर्ट हो रहा था, उसमें पहले नंबर पर सेंधा नमक या लाहौरी नमक (हिमालयन रॉक सॉल्ट) है। इसके बाद सूखे खजूर या खारक के साथ अन्य ड्रायफ्रूट शामिल हैं। पाकिस्तानी से कुत्ते और चप्पले भी इंपोर्ट हो रहीं थीं।

Related Articles

Back to top button