छत्तीसगढ़
मंत्री देवांगन 7 मई क़ो कबीरधाम जिले के दौरे पर
Minister Dewangan will visit Kabirdham district on 7 May

ग्राम धमकी में समाधान शिविर में होंगे शामिल
रायपुर । वणिज्य और उद्योग एवं श्रम मंत्री श्री लखनलाल देवांगन बुधवार 07 मई क़ो कबीरधाम जिले के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। मंत्री श्री लखनलाल देवांगन प्रातः 10 बजे रायपुर से ग्राम धमकी जिला कबीरधाम के लिए प्रस्थान करेंगे। मंत्री श्री देवांगन 12.30 बजे ग्राम धमकी में आयोजित सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत समाधान शिविर में शामिल होंगे। 02 बजे ग्राम धमकी से सर्किट हाउस कवर्धा के लिए प्रस्थान करेंगे तथा वे वहां से 03 बजे रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।