देश

लाहौर से इस्लामाबाद तक मची खलबली

There was chaos from Lahore to Islamabad

नई दिल्ली। 22 अप्रैल को पहलगाम में 26 निर्दोष पर्यटकों को पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों ने बेरहमी से मार दिया था। उसके बाद से ही देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश का माहौल था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बदला लेने की मांग की जा रही थी। फिर आई 6 मई की रात, जिसमें ऑपरेश सिंदूर के तहत पाकिस्तान के 9 आतंकवादी ठिकानों पर एक के एक कई मिसाइल दागी गई। भारत के इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकी के मारे गए। यह रात पाकिस्तानी आतंकियों के लिए काल साबित हुई। खूंखार आतंकी मसहूद अजहर के परिवार के 10 सदस्य भी इस हमले का शिकार बने। भारत का मिशन ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है। जी हां, इस बात की जानकारी खुद संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने दी है। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने कुछ इंफोर्मेशन मांगे गए थे। रक्षा मंत्री ने कहा कि यह मिशन चल रहा है। ऐसे में अभी एक-एक घटना की जानकारी देना ठीक नहीं है। ऑपरेशन सिंदूर का पहला स्ट्राइक हुआ है। इस बारे में अभी और जानकारी देना ठीक नहीं है।

Related Articles

Back to top button