छत्तीसगढ़

संकल्प नाम का कोई भी नक्सल ऑपरेशन छत्तीसगढ़ में नहीं चलाया जा रहा है : गृह मंत्री विजय शर्मा

No Naxal operation named Sankalp is being carried out in Chhattisgarh: Home Minister Vijay Sharma

रायपुर। उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा ने साफ किया है कि संकल्प नाम का राज्य में कोई भी माओवाद उन्मूलन आपरेशन नहीं चलाया जा रहा है। उनका कहना है कि विभिन्न समाचार माध्यमों में बताया जा रहा है कि बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर संकल्प नाम का माओवाद उन्मूलन के लिए अभियान चलाया गया, जो पूर्ण हो गया है। उन्होंने साफ किया कि वह इस बात का पूर्णतः खंडन करते हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि संकल्प नाम का कोई भी अभियान राज्य की पुलिस अथवा संयुक्त टीम के द्वारा नहीं चलाया जा रहा है। खबरों में 22 माओवादियों के मारे जाने का आंकड़ा दिया जा रहा है, जो उचित नहीं है। गौरतलब है कि माओवादियों के खिलाफ सुरक्षाबल लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर जवानों ने माओवादियों को घेर लिया है। लगातार हो रही कार्रवाई से माओवादी घबराए हुए हैं और शांति वार्ता की बात भी कह चुके हैं। इस बीच तेलंगाना में माओवादियों ने ग्रेहाउंड फोर्स को निशाना बनाया। आईईडी की चपेट में आने से ग्रेहाउंड फोर्स के 5 जवान शहीद हो गए। इसके बाद माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस पर वहां मौजूद फोर्स ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें 10 माओवादियों के मारे जाने की सूचना सामने आ रही है। लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है।

Related Articles

Back to top button