छत्तीसगढ़

बड़े कारोबारी के बर्थडे पर चल रही थी हुक्का पार्टी, युवतियां भी थी शामिल, बड़ी मात्रा में नशीली सामग्री जब्त

Hookah party was going on on the birthday of a big businessman, young girls were also involved, large amount of narcotics seized

रायपुर. राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित फार्म हाउस में हक्का पार्टी पर तेलीबांधा पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की है. इस पार्टी में बड़ी संख्या में युवती और महिलाएं शामिल थीं. यह पार्टी आदित्य फार्म हाउस में चल रही थी, जहां बड़े कारोबारी का बर्थडे मनाया जा रहा था. पुलिस ने फार्म हाउस में दबिश देकर दर्जनों हुक्का और नशीली सामग्री जब्त की है. पुलिस ने आरोपी विकास सिंह बरोई को गिरफ्तार किया है. वहीं फार्म हाउस का मालिक फरार है. अब तक कारोबारी के खिलाफ भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है. न ही एफआईआर पर कोई जिक्र है. इस पूरी कार्रवाई में तेलीबांधा पुलिस की भूमिका भी संदेह के दायरे में है. जानकारी के मुताबिक, वीआईपी रोड स्थित आदित्य फार्म हाउस में आरोपी विकास सिंह बरोई के रिश्तेदार की पार्टी थी. सूत्रों के मुताबिक फार्म हाउस में बर्थडे पार्टी शंकर नगर निवासी कारोबारी की थी, जिस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. न ही एफआईआर पर कोई जिक्र किया गया है. इस पूरी कार्रवाई में तेलीबांधा पुलिस की भूमिका भी संदेह के दायरे में है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कारोबारी के बर्थ डे पार्टी में युवक-युवतियां मिलाकर कुल 50 लोग शामिल थे. पुलिस का दावा है कि सभी छापेमार कार्रवाई के दौरान फरार हो गए. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर ने बताया कि वीआईपी रोड स्थित आदित्य फार्म हाउस में बर्थडे पार्टी चल रही थी, जिसमें अवैध रूप से हुक्का और अन्य नशे की सामग्री पाई गई. पुलिस टीम ने छापेमार कार्रवाई कर पार्टी के संचालक कोलकाता निवासी विकास सिंह बरोई और आदित्य फार्म हाउस के मालिक को आरोपी बनाया गया है. विकास को कोटपा एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है. फार्म हाउस मालिक फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. पूरे मामले पर जांच जारी है.

Related Articles

Back to top button