हाट-बाजार और पुष्पवाटिका उन्नयन के लिए 3.76 करोड़ स्वीकृत
3.76 crores approved for Haat-Bazar and Pushpavatika upgradation

उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव की घोषणा पर अमल, सुडा ने मंजूर की राशि
रायपुर । राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के राज्य शहरी विकास अभिकरण (SUDA) ने मुंगेली नगर पालिका में दो कार्यों के लिए तीन करोड़ 75 लाख 70 हजार रुपए मंजूर किए हैं। उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव द्वारा अपने मुंगेली प्रवास के दौरान की गई घोषणाओं को पूर्ण करने सुडा द्वारा यह राशि स्वीकृत की गई है। राशि स्वीकृति के संबंध में सुडा द्वारा मुंगेली नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को परिपत्र जारी किया गया है। सुडा द्वारा मुंगेली नगर पालिका में हाट-बाजार उन्नयन कार्य के तहत बुधवारी बाजार के उन्नयन के लिए एक करोड़ 80 लाख 98 हजार रुपए मंजूर किए गए है। उद्यान उन्नयन कार्य के अंतर्गत पुष्पवाटिका के उन्नयन के लिए भी एक करोड़ 94 लाख 72 हजार रुपए की स्वीकृति सुडा द्वारा दी गई है।