
जम्मू । जम्मू-कश्मीर में जम्मू के सांबा सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सीमा पार से हो रही घुसपैठ के प्रयास को विफल कर दिया है। एक अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ ने गुरुवार देर रात सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ के एक बड़े प्रयास को विफल कर दिया। बीएसएफ ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट में कहा ‘बीएसएफ ने सांबा सेक्टर में कल रात ग्यारह बजे अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आतंकवादियों को घुसपैठ करते देखा और उन्हें ललकारा । बीएसएफ जम्मू ने घुसपैठ के प्रयास को विफल कर दिया।