मनोरंजन

‘सितारे जमीन पर’ के ट्रेलर ने 50 मिलियन से ज्यादा व्यूज किये पार

The trailer of 'Sitare Zameen Par' crossed more than 50 million views

मुंबई ।  बॉलीवुड स्टार और फिल्मकार आमिर खान की आने वाली फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के ट्रेलर को 50 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गये हैं। आमिर खान की फिल्म सितारे ज़मीन पर का ट्रेलर हाल हीं में रिलीज हुआ है।ट्रेलर में खुशी, अपनापन और इमोशन के वो पल हैं, जो दिल छू लेते हैं। रिलीज़ के बाद से इसे जबरदस्त प्यार मिल रहा है और हर कोई फिल्म के लिए बेहद रोमांचित है।ट्रेलर के लिए दर्शकों का प्यार साफ नजर आ रहा है, क्योंकि इसे अब तक 50 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। मेकर्स ने इस बड़ी उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए अपने सोशल मीडिया पर लिखा है ,#सितारे जमीनपर तो जमीन पर हैं, लेकिन ट्रेलर के लिए आपका प्यार हवा में है।50 मिलियन+ व्यूज के लिए शुक्रिया।ट्रेलर आउट हो चुका है। लिंक बायो में।20 जून को सिनेमाघरों में। आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म के गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और संगीत शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है। इसका स्क्रीनप्ले दिव्य निधि शर्मा ने लिखा है। इस फिल्म को आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने रवि भागचंदका के साथ प्रोड्यूस किया है। आर. एस. प्रसन्ना के निर्देशन में बनी यह फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Related Articles

Back to top button