छत्तीसगढ़

छोटे भाई ने पीट-पीटकर बड़े भाई की कर दी हत्या, शादी नहीं कराने से नाराज था

The younger brother beat his elder brother to death, he was angry because he was not allowed to get married

खैरागढ़. खैरागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम रेंगाकठेरा में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. शुक्रवार रात छोटे भाई ने आपसी विवाद में अपने बड़े भाई की बांस की बल्ली से पीट-पीटकर हत्या कर दी. घर का छोटा भाई शादी न कराए जाने से नाराज था, जिसके चलते वारदात को अंजाम दिया.

एसडीओपी खैरागढ़ आशा रानी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि राकेश लंबे समय से अपनी शादी को लेकर नाराज था. उसका मानना था कि बड़े भाई प्रदीप ने जानबूझकर उसकी शादी नहीं कराई. इस बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच कहासुनी शुरू हुई, जो घातक हिंसा में बदल गई. आक्रोशित राकेश ने घर में रखी बांस की बल्ली से प्रदीप के सिर पर जोरदार वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

एसडीओपी आशा रानी ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी राकेश मंडावी फरार है. पुलिस ने गांव में दबिश देकर उसकी तलाश शुरू कर दी है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ग्रामीण सूत्रों की मानें तो मृतक प्रदीप मंडावी कुल तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. कुछ वर्ष पहले उसके मंझले भाई ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी और अब छोटे भाई राकेश ने प्रदीप की हत्या कर दी. अब इस परिवार में एक भाई मृत, दूसरा आत्महत्या कर चुका और तीसरा फरार हत्यारा बन गया है. घटना के बाद पूरे रेंगाकठेरा गांव में सन्नाटा और शोक का माहौल है. पुलिस ने शव का पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल, आईपीसी की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Related Articles

Back to top button