छत्तीसगढ़

बच्चे को बचाने के लिए बाघ से भिड़ी मादा भालू

Female bear fights with tiger to save her child

नारायणपुर । अबूझमाड़ के घने जंगलों में एक हृदयस्पर्शी दृश्य कैमरे में कैद हुआ, जिसमें ममत्व की ताकत की प्रबलता दिखाई पड़ती है। नारायणपुर जिला मुख्यालय से लगभग 50 किमी दूर पांगुड़ गांव के पास बन रही एक नई सड़क के पास एक मादा भालू अपने शावक को बचाने के लिए एक बाघ से भिड़ गई। वन मंत्री केदार कश्यप के सोशल मीडिया अकाउंट पर यह वीडियो साझा करते हुए लिखा गया है कि ‘मां आखिर मां होती है… यह दृश्य हमें प्रकृति में मातृत्व की अद्वितीय शक्ति का प्रमाण देता है। अबूझमाड़ की यह घटना वन्य जीवन के प्रति हमारे सम्मान को और गहरा करती है।’ वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक बाघ अचानक जंगल से निकलकर भालू के शावक की ओर बढ़ता है, तो मादा भालू बिना एक पल गंवाए बाघ से लड़ पड़ी।

Related Articles

Back to top button