मनोरंजन

शाहरुख खान के करियर का सबसे बड़ा अवॉर्ड, इस खास शख्स को दिया जीत का क्रेडिट

The biggest award of Shahrukh Khan's career, gave the credit of the victory to this special person

मुंबई । सिनेमा लवर्स के लिए 1 अगस्त 2025 की डेट बेहद खास रही। इस दिन दिल्ली में हुए 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Film Awards 2025) समारोह में भारतीय सिनेमा के उत्कृष्ट योगदान देने वाले कलाकारों को सम्मानित किया गया। जहां पहली बार शाहरुख खान (shah rukh khan) को बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला, वहीं विक्रांत मैसी (vikrant massey) ने भी अपने दमदार एक्टिंग के लिए यह खिताब शेयर किया। इस समारोह में हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों के कई कलाकारों और तकनीशियनों को भी नवाजा गया।

ये अवॉर्ड्स 2023 में रिलीज हुई फिल्मों को दिए गए। 2023 में पठान, एनिमल, 12वीं फेल, ओएमजी 2, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, द केरल स्टोरी, जैसी मशहूर फिल्में रिलीज हुई थीं। वहीं तेलुगु सिनेमा में सीता रामम, मंथ ऑफ मधु, बलागम, दशहरा जैसी फिल्में शामिल हैं। तमिल सिनेमा में जेलर और लियो जैसी फिल्में बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुईं। नानपाकल नेरथु मयाक्कम, 2018 एवरीवन इज ए हीरो, इरट्टा, कैथल – द कोर, अदृष्य जलकंगल जैसी मलयालम फिल्में भी 2023 में रिलीज हुईं।

उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए सरकार के साथ अपनी टीम और खासकर जवान के डायरेक्टर एटली का विशेष धन्यवाद किया। शाहरुख खान ने कहा कि मैं अपने सभी निर्देशकों और लेखकों का, खासकर साल 2023 के लिए, शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। राजू सर, सिड और खास तौर पर एटली सर और उनकी टीम का शुक्रिया जिन्होंने मुझे अपनी फिल्म ‘जवान’ में यह मौका दिया।

Related Articles

Back to top button