
डोंगरगांव: भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के राजनांदगांव जिले में हैरान कर देने वाला मामला दिखा है, जहां के तुमड़ीबोड़ थाना क्षेत्र के एक सुदूर पर्वतीय इलाके में सोमवार को एक प्रेमी युगल के रहस्यमय परिस्थितियों में शव मिले। युवक का शव पेड़ से फंदे पर झूलता मिला, जबकि युवती मृत अवस्था में नीचे पड़ी थी। दोनों अर्द्धनग्न स्थिति में थे और शवों की स्थिति देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह घटना तीन से चार दिन पहले की है।