छत्तीसगढ़
राज्यपाल डेका से स्किल्स शाला फाउंडेशन के संचालक ने की सौजन्य भेंट
Director of Skills Shala Foundation made a courtesy visit to Governor Deka

रायपुर । राज्यपाल श्री रमेन डेका से आज यहां राजभवन में स्किल्स शाला फाउंडेशन, रायपुर के संचालक प्रोफेसर श्री कौस्तुभ शर्मा ने सौजन्य भेंट कर संस्था द्वारा आयोजित साउंड ऑफ सोल कार्यक्रम हेतु बतौर मुख्य अतिथि उन्हें आमंत्रित किया।