राष्ट्रपति के छत्तीसगढ़ के प्रस्तावित प्रवास पर आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर मुख्य सचिव ने ली उच्च स्तरीय बैठक
Chief Secretary held a high-level meeting to make necessary arrangements for the President's proposed visit to Chhattisgarh.

रायपुर । भारत की माननीया राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू का 20 नवंबर 2025 को छत्तीसगढ़ प्रवास कार्यक्रम प्रस्तावित है। राष्ट्रपति के छत्तीसगढ़ प्रवास की तमाम तैयारियों को लेकर यहां मंत्रालय, महानदी भवन नवा रायपुर में मुख्य सचिव श्री विकासशील की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी प्रमुख अधिकारी मंत्रालय, विभागों के वरिष्ठ अधिकारी तथा जिलों के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को राष्ट्रपति महोदया के प्रवास अवसर पर विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू अपने प्रस्तावित छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान सरगुजा में जनजातीय गौरव दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी। मुख्य सचिव ने राष्ट्रपति महोदया के प्रवास के दौरान सुरक्षा, यातायात, स्वच्छता, चिकित्सा, आवागमन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित अन्य जरूरी व्यवस्थाओं को लेकर विस्तार से समीक्षा की तथा अधिकारियों को दायित्व निर्वहन के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने संभागायुक्त सरगुजा एवं जिला प्रशासन तथा लोक निर्माण विभााग के अधिकारियों से राष्ट्रपति के प्रवास के अवसर पर हेलीपेड की व्यवस्था एवं कार्यक्रम स्थल पर सभी जरूरी व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री मनोज पिंगुआ, पुलिस महानिदेशक श्री अरूण देव गौतम, प्रमुख सचिव आदिम जाति विभाग श्री सोनमणि बोरा, ऊर्जा एवं जनसम्पर्क विभाग के सचिव डॉ. रोहित यादव, सचिव लोक निर्माण विभाग डॉ. कमलप्रीत सिंह, सचिव सामान्य प्रशासन विभाग श्री अविनाश चंपावत, सचिव स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग श्री अमित कटारिया, आयुक्त सरगुजा संभाग, अति. पुलिस महानिदेशक गुप्तवार्ता, पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज, कलेक्टर जिला सरगुजा, पुलिस अधीक्षक सरगुजा, एयरफोर्स इंचार्ज छत्तीसगढ़, प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग, महाप्रबंधंक बीएसएनएल एवं राज्य शिष्टाचार अधिकारी, नोडल अधिकारी जन जातीय गौरव दिवस सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।



