मनोरंजन
रगों में जुनून भर देंगी ये 6 सुपरहिट देशभक्ति फिल्में
These 6 superhit patriotic films will fill your veins with passion

मुंबई । हर साल 15 अगस्त को देशभर में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही उत्साह और गर्व के साथ मनाया जाता है। इस दिन जब तिरंगा आसमान में लहराता है, तो दिल में देश के लिए प्रेम और त्याग की भावना और भी गहरी हो जाती है। देशभक्ति का यह जज़्बा फिल्मों के जरिए और भी प्रभावशाली हो जाता है। बॉलीवुड ने समय-समय पर ऐसी कई देशभक्ति फिल्में दी हैं, जो न सिर्फ मनोरंजन करती हैं बल्कि हमें आजादी की कीमत भी याद दिलाती हैं। इस Independence Day पर आप भी अपने परिवार और दोस्तों के साथ इन शानदार फिल्मों को देख सकते हैं।