छत्तीसगढ़

रायपुर की शादीशुदा महिला से रायगढ़ में दुष्कर्म

Married woman from Raipur raped in Raigarh

रायगढ़ । छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में युवक ने रायपुर की महिला से रेप किया है। आरोपी ने महिला को नौकरी दिलाने का झांसा देकर बुलाया था। बड़े साहब से मिलवाने की बात कहकर महिला को वह जंगल की ओर ले गया। फिर जान से मारने की धमकी देकर रेप किया। मामले की सूचना पर महिला थाना जानकारी के मुताबिक रायपुर की 30 वर्षीय शादीशुदा महिला को नौकरी की जरूरत थी। इंस्टाग्राम पर जाॅब के लिए विज्ञापन आने पर उसने दिए हुए नंबर पर कॉल किया। युवक ने अपना नाम राहुल साहू निवासी अड़भार बताया। घटना के बाद तत्काल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और रिमांड पर जेल भेज दिया है। उससे महिला ने नौकरी की बात की, तब राहुल ने कहा कि वह उसे फैक्ट्री में नौकरी दिलवा देगा। साथ ही बताया कि अभी तराइमाल क्षेत्र की फैक्ट्री में महिलाओं का इंटरव्यू चल रहा है। शनिवार को महिला ट्रेन से रायपुर से रायगढ़ आ गई। तब राहुल साहू बाइक से उसे लेने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचा। जहां उसने महिला को बाइक पर बैठाकर गेरवानी ले गया और एक प्लांट के बाहर 2 घंटे रुकवाकर खुद भीतर चले गया। इसके बाद करीब 3 बजे वह आया और बोला आज हाफ डे है। सोमवार को नौकरी के लिए बात हो जाएगी। बड़े साहब से मिलवाता हूं कहकर महिला को जंगल की ओर ले गया आरोपी।  इसके बाद महिला को बाइक पर बैठाकर राहुल साहू यह कहते हुए सराईपाली जंगल की ओर ले गया कि बड़े साहब से मिलवा देता हूं। दोबारा आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। युवक ने सराईपाली के जंगल ले जाकर जान से मारने की धमकी देते हुए उससे शारीरिक संबंध बनाए। मारपीट करते हुए किसी को कुछ नहीं बताने कहा। आरोपी रेप करने के बाद महिला को हाईवे पर छोड़कर चले गया। घटना के बाद महिला किसी तरह रायगढ़ महिला थाना पहुंची और आपबीती बताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। महिला थाना प्रभारी ने मामले की सूचना अधिकारियों को दी। पुलिस तत्काल एक्शन में आई और रविवार को पूंजीपथरा क्षेत्र से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जिसके बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button