IPL प्लेऑफ के लिए RCB में शामिल हुआ टी20 का ये धाकड़ खिलाड़ी, जैकब बेथेल की लेगा जगह
This strong T20 player joins RCB for IPL playoffs, will replace Jacob Bethel

इंदौर। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने गुरुवार को न्यूजीलैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज टिम सीफर्ट को इंग्लैंड के जैकब बेथेल के रिप्लेसमेंट के रूप में साइन किया। बेथेल राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के प्ले-ऑफ के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। बीसीसीआई ने बयान जारी कर बताया कि सीफर्ट 24 मई से RCB के साथ जुड़ेंगे। सीफर्ट, जिन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 66 टी20 मैचों में 1540 रन बनाए हैं, 2 करोड़ रुपये की कीमत पर टीम में शामिल हुए हैं। जैकब बेथेल का RCB के लिए आखिरी लीग मैच 23 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होगा। इसके बाद वह इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़ने के लिए स्वदेश लौटेंगे। RCB का अंतिम लीग मैच 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होगा। दूसरी ओर, टिम सीफर्ट ने IPL में पहले केवल तीन मैच खेले हैं और आखिरी बार 2022 में टूर्नामेंट में नजर आए थे। न्यूजीलैंड के लिए उनके टी20 आंकड़े प्रभावशाली हैं, जो RCB को प्ले-ऑफ में मजबूती प्रदान कर सकते हैं।प्ले-ऑफ में RCB के अलावा पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस ने जगह बनाई है। गुजरात टाइटंस के जोस बटलर भी प्ले-ऑफ से बाहर होंगे, क्योंकि वह इंग्लैंड की वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे। RCB की मौजूदा टीम में विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल सॉल्ट, जीतेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिक सलाम दार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, टिम सीफर्ट, देवदत्त पडिक्कल, लुंगी एनगिडी, स्वास्तिक चिक्कारा, अभिनंदन सिंह और मोहित राठी शामिल हैं।