छत्तीसगढ़
राज्यपाल रमेन डेका से भावसार फाउंडेशन के आंचलिक प्रमुख सिंह ने सौजन्य भेंट की
Bhavsar Foundation's regional head Singh made a courtesy visit to Governor Ramen Deka

रायपुर । राज्यपाल श्री रमेन डेका से आज यहां राजभवन में भावसार फाउंडेशन के छत्तीसगढ़ सर्कल के आंचलिक प्रमुख श्री अभिषेक सिंह ने सौजन्य भेंट की। उन्होंने पर्यावरण के प्रति जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से 5 जून 2025 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संस्था द्वारा आयोजित जागरूकता मैराथन में राज्यपाल को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया। इस अवसर पर संस्था के सदस्य श्री अतुल सिंह और श्री संजय पॉल उपस्थित थे।