छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री साय के सार्थक पहल से आवागमन सुविधा के दृष्टिगत जशपुर को मिली दो और मार्गों के विस्तार की स्वीकृति

Due to the meaningful initiative of Chief Minister Sai, Jashpur got approval for expansion of two more routes in view of traffic convenience

07 करोड़ 65 लाख से अधिक लागत से बनेगा सूजीबहार मेन रोड से सिकरिया और स्टेट हाईवे से कछुआकानी तक मार्ग

रायपुर । जिले में आवागमन की सुविधा के दृष्टिगत मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सार्थक पहल से वर्ष 2024-25 के बजट में शामिल जशपुर जिले के दो सड़कों के निर्माण हेतु 07 करोड़ 65 लाख 41 हजार की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुई है। राज्य शासन से स्वीकृति कार्याे में 2 करोड़ 70 लाख 70 हजार लागत् के कांसाबेल विकास खंड के सूजीबहार मैन रोड से सिकरिया पहुंच मार्ग लंबाई 2.00 किमी. पुल पुलिया सहित एवं 4 करोड़ 94 लाख  71 हजार लागत के स्टेट हाईवे से कछुआकानी मार्ग लंबाई 3.80 किमी. निर्माण कार्य शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button