
बिलासपुर: खरीफ फसल बीमा की अंतिम तिथि 31 जुलाई थी, लेकिन सर्वर की खराबी ने किसानों और अधिकारियों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। पांच दिन से बीमा पोर्टल ठप रहने से हजारों किसान ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सके। अधिकारियों की मानें तो ऑफलाइन आवेदन लिए गए हैं। जिले में इस बार शतप्रतिशत बीमा का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन तकनीकी बाधा के कारण यह लक्ष्य अधूरा रह गया। अब तारीख बढ़ने का इंतजार है। खरीफ फसल बीमा योजना के तहत 31 जुलाई अंतिम तिथि थी, लेकिन अंतिम दिनों में ही सबसे बड़ी तकनीकी बाधा सामने आई।