
दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की है। ट्रंप ने आरोप लगाया है कि भारत रूस पर प्रतिबंध के बावजूद उससे तेल खरीद रहा है और इससे मिलने वाले धन का इस्तेमाल रूस यूक्रेन के खिलाफ युद्ध लड़ने में कर रहा है। जाहिर तौर पर ट्रंप भारत पर ट्रेड डील में दबाव बनाने के लिए टैरिफ का कार्ड खेल रहे हैं।