मनोरंजन
20 साल बाद बड़े पर्दे पर लौटेगी आइकोनिक फिल्म ‘परिणीता’
Iconic film 'Parineeta' will return to the big screen after 20 years

मुंबई । विद्या बालन की पहली फिल्म ‘परिणीता’ को बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत प्रेम कहानियों में गिना जाता है। अब इस फिल्म के फैंस के लिए खुशखबरी है। परिणीता को रिलीज हुए 20 साल पूरे होने जा रहे हैं और इसी खास मौके पर इसे दोबारा थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा। आज के दौर में फिल्मों की री-रिलीज का चलन तेजी से बढ़ रहा है। हाल ही में तुम्बाड और सनम तेरी कसम जैसी फिल्मों ने थिएटर्स में दोबारा रिलीज होकर अच्छी कमाई की है। ऐसे में अब Parineeta भी इस कड़ी में शामिल होने जा रही है।