मनोरंजन

मशहूर गायक जुबिन गर्ग का निधन

Famous singer Zubin Garg passes away

मुंबई । भारतीय संगीत जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। बॉलीवुड और असमिया संगीत उद्योग के दिग्गज गायक जुबिन गर्ग का 52 वर्ष की आयु में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि वह सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हादसे का शिकार हो गए। इस खबर ने उनके चाहने वालों को गहरे सदमे में डाल दिया है। नॉर्थ ईस्ट न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, जुबिन गर्ग सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग का आनंद ले रहे थे। इसी दौरान वह समुद्र में अचानक गिर गए। तुरंत उन्हें बचाकर अस्पताल ले जाया गया और आईसीयू में भर्ती कराया गया। हालांकि, तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। खास बात यह है कि जुबिन को उसी दिन सिंगापुर में होने वाले नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल में प्रस्तुति देनी थी।

Related Articles

Back to top button