मनोरंजन

किंगडम फिल्म को लेकर एक्स पर रिव्यू

Review on X for the movie Kingdom

इंदौर: अभिनेता Vijay devarkonda की फिल्म किंगडम (Kingdom) शुक्रवार 31 जुलाई को सिनेमघरों में रिलीज हई है। विजय डेवरकोंडा तीन साल बाद अपने एक्शन अवतार में लौटे हैं, जिसे लेकर उनके फैंन्स में भारी उत्साह देखा जा रह है। फिल्म के टीजर, ट्रेलर ने काफी लोकप्रियता हासिल की है। ऐसे में अब देखना यह है कि विजय डेवरकोंडा बॉक्स ऑफिस पर कैसा कमाल करती है। बता दें कि Vijay Deverakonda new movie किंगडम एक स्पाई एक्शन थ्रिलर मूवी है। फिल्म के राइटर और डायरेक्टर गौतम तिन्नानुरी हैं। फिल्म में भाग्यश्री बोरसे भी मुख्य भूमिका में हैं। इसका निर्माण सीथारा एंटरटेनमेंट्स द्वारा फॉर्च्यून फोर सिनेमाज़ के सहयोग से किया गया है।

Related Articles

Back to top button