मनोरंजन

सैयारा को पछाड़ते हुए ‘महाअवतार नरसिम्हा’ ने तोड़े कई रिकॉर्ड, 6 दिन में छापे इतने करोड़

Mahaavatara Narasimha' broke many records by beating Saiyyara, printed so many crores in 6 days

मुंबई । भारतीय एनिमेशन सिनेमा में नया इतिहास रच रही फिल्म ‘महाअवतार नरसिम्हा’ (Mahavatar Narsimha) ने महज छह दिनों में बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी पकड़ बना ली है।

25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को डायरेक्टर अश्विन कुमार ने निर्देशित किया है। फिल्म भगवान विष्णु के चौथे अवतार नरसिम्हा की कहानी को बेहद शक्तिशाली और उग्र रूप में पेश करती है, जो दर्शकों को गहराई से छू रही है।
कितना रहा फिल्म का कलेक्शन?

फिल्म ने रिलीज के शुरुआती तीन दिनों में ही बड़ा धमाका किया। पहले दिन यानी शुक्रवार को जहां 1.75 करोड़ रुपये की कमाई हुई, वहीं दूसरे दिन 4.6 करोड़ और रविवार को यह आंकड़ा 9.5 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। यह रफ्तार सोमवार और मंगलवार को भी बनी रही। छठे दिन फिल्म ने 4.48 करोड़ रुपये की कमाई की है, जोकि वीकडे के लिहाज से शानदार है।

Related Articles

Back to top button