विदेश

अमेरिका के दबाव में नहीं झुका भारत, तो लगाया 25 फीसदी टैरिफ; ट्रंप ने पाकिस्तान से कर ली ट्रेड डील

India did not bow down to US pressure, so 25% tariff was imposed; Trump made a trade deal with Pakistan

नईदिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से होने वाले आयात पर 1 अगस्त 2025 से 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही अतिरिक्त व्यापारिक दंड भी लगाए जाएंगे। ट्रंप ने कहा कि यह फैसला भारत की ऊंची टैरिफ नीति, रूस के साथ उसके ऊर्जा और रक्षा संबंधों और BRICS जैसे समूहों में उसकी भागीदारी के कारण लिया गया है।

ट्रंप का यह फैसला भारतीय निर्यातकों, कारोबारियों और आर्थिक विशेषज्ञों के लिए चिंता की बात है। यह फैसला द्विपक्षीय व्यापार नीति को प्रभावित करेगा, जिससे भारत-अमेरिका के राजनीतिक रिश्ते खराब हो सकते हैं।

ट्रंप ने पाकिस्तान से एक बड़ी ट्रेड डील साइन कर ली है। उन्होंने कहा कि अब अमेरिका पाकिस्तान के साथ मिलकर विशाल तेल भंडार विकसित करेंगे।
भारत से व्यापारिक संबंध असंतुलित

ANI को दिए एक इंटरव्यू में ट्रंप ने स्पष्ट किया कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार संतुलित नहीं है। उन्होंने कहा कि वे हमें बहुत कुछ बेचते हैं, लेकिन हम उन्हें कुछ नहीं बेचते। उनके टैरिफ बहुत ऊंचे हैं। भारत टैरिफ कम करने को तैयार है, लेकिन अंतिम फैसला बातचीत के नतीजे पर निर्भर करेगा।

Related Articles

Back to top button