खेल
भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से किया इनकार
Indian players refused to play match against Pakistan

इंदौर: वर्ल्ड चेंपियनशीप ऑफ लिजेंड्स 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ खलने से इनकार कर दिया। जिसके बाद यह मुकाबला रद्द हो गया। भारत की इंडिया चेंपियंस और पाकिस्तान के बीच टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुकाबल 31 जुलाई को खेला जाना था। बता दें कि भारतीय टीम के खिलाड़ियों, कप्तान युवराज सिंह, हरभजन सिंह और शिखर धवन ने पाकिस्तानी टीम के खिलाफ खेलने से साफ इनकार कर दिया। इंडिया चैंपियंस की टीम के सदस्य ने कहा कि देश से ऊपर कुछ भी नहीं है, इस फैसले पर कोई भी पछतावा नहीं है। ऐसे में मैच रद्द कर दिया गया। पाकिस्तान की टीम बिना सेमीफाइनल में खेले ही फाइनल में पहुंच गई, क्योंकि वह अंकतालिका के शीर्ष पर थी।