
दिल्ली । भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान की टीम पर एतिहासिक विजय प्राप्त की। उसके बाद एशियन काउंसिल क्रिकेट के अध्यक्ष व पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी ने एक के बाद एक दो विवाद खड़े कर दिए, जो यह दिखाता है कि वह भारत की जीत से काफी हताश और परेशान हैं।दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की जीत पर सोशल मीडिया एक्स पर खुशी जताई। उन्होंने भारतीय टीम को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा कि ऑपरेशन सिंदूर खेल के मैदान पर भी जारी है। नतीजा वही है, भारत की जीत। हमारे क्रिकेटरों को बधाइयां।