
इंदौर: RCB के तेज गेंदबाद Yash Dayal के खिलाफ एक युवती ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए एक दर्ज करवाया है। यश दयाल के खिलाफ यह यौन शोषण का दूसरा मामला है। यश पर जयपुर में रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार, जयपुर की एक युवती ने यश पर क्रिकेट में करियर बनाने का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। युवती ने आरोप लगाया है कि यश ने इमोशनल ब्लैकमेल करके दो साल तक उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसकी शिकायत पर यश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।