खेल

केएल राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़ा शतक

KL Rahul scored a century against West Indies

दिल्ली । टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट मैच में शुक्रवार को शानदार शतक जड़ा। यह राहुल का 11वां टेस्ट शतक रहा और करीब आठ साल बाद भारत में खेलते हुए उनका दूसरा शतक है। उनकी यह पारी जहां भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में ले गई, वहीं उनका अनोखा ‘व्हिसलिंग सेलिब्रेशन’ भी खूब चर्चा का विषय बना। 65वें ओवर में रॉस्टन चेज की गेंद पर मिडविकेट की ओर रन लेते हुए राहुल ने अपना शतक पूरा किया। रन पूरा करते ही उन्होंने बल्ला उठाकर दर्शकों का अभिवादन किया। उसके बाद सीटी बजाकर जश्न मनाया। माना जा रहा है कि यह जश्न उनकी बेटी एवाराह को समर्पित हो सकता है।

Related Articles

Back to top button