छत्तीसगढ़

घायल के पैसे लेकर भागा बस ड्राइवर

The bus driver ran away with the money of the injured

बिलासपुर: तिफरा स्थित हाईटेक बस स्टैंड के पास स्कूटी सवार युवक कार से टकराकर गिर गया। इस दौरान वहां से गुजर रहे बस का ड्राइवर घायल की मदद करने के बजाए उसकी स्कूटी की डिक्की से 58 हजार 405 रुपये निकालकर ले भागा। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जब घायल ने उससे रुपये वापस मांगे तो ड्राइवर पहले टालमटोल करता रहा। बाद में वह मोबाइल बंद कर भाग निकला।

सिरगिट्टी थाना प्रभारी किशोर केंवट ने बताया कि मंगला अभिषेक विहार में रहने वाले किशोर श्रीवास ई-कामर्स कंपनी में काम करते हैं। रविवार की सुबह वे ऑफिस के रुपये लेकर किसी काम से निकले थे। तिफरा स्थित हाईटेक बस स्टैंड के सामने उनकी स्कूटी तेज रफ्तार कार से टकरा गई। इससे स्कूटी सवार युवक गिरकर घायल हो गया।

इधर इसी समय वहां पर जय झुलेलाल बस का ड्राइवर मित्तू यादव आया। घायल की मदद करने के बजाए वह उसने स्कूटी की डिक्की से 58 हजार 405 रुपये निकाल लिया। जब युवक कुछ होश में आया तो उसे इस घटना की जानकारी हुई। उसने आसपास के लोगों से पूछताछ की।

इसके बाद उसने पास में लगे सीसीटीवी का फुटेज देखा। इसमें ड्राइवर रुपये निकालते हुए दिखाई दे रहा था। तब युवक और उसके जान पहचान के लोग ड्राइवर के पास पहुंचे। उसे सीसीटीवी का फुटेज दिखाकर रुपये की मांग की। ड्राइवर ने बताया कि उसने तीन हजार रुपये खर्च कर दिए हैं। बाकि रकम वह शाम को देने की बात कहने लगा। इसके बाद वह अपना मोबाइल बंद कर गायब
हो गया।

बिलासपुर के राजकिशोर नगर के तुलसी आवास में रहने वाले आदित्य श्रीवास्तव (32) ने ठगी की शिकायत की है। पीड़ित ने बताया कि उसकी पहचान सरकंडा के बंधवापारा में रहने वाले श्रीकांत मार्को (34) से थी। युवक पहले पुलिस विभाग में आरक्षक था। बाद में उसने नौकरी छोड़ दी। श्रीकांत ने जान-पहचान का फायदा उठाते हुए आदित्य को कार लेकर पीएचई विभाग में किराए पर लगाने का झांसा दिया। इससे उसने अच्छा खासा फायदा होने की बात भी कही।

उसकी बातों में आकर आदित्य ने ढाई लाख रुपये श्रीकांत को दे दिए। इससे श्रीकांत ने अपने नाम पर एक कार खरीद ली। इसके बाद उसने कार को किराए पर नहीं लगाया। इससे आदित्य ने अपने रुपये या फिर कार को देने के लिए कहा। तब वह पहले टालमटोल करता रहा। बाद में वह अपना मोबाइल बंद कर गायब हो गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। इस बीच आरोपी श्रीकांत एक साल तक पुलिस को चकमा देता रहा। बुधवार को सूचना मिली कि अपने घर आया हुआ है।

Related Articles

Back to top button