छत्तीसगढ़

अज्ञात वाहन ने 22 मवेशियों को कुचला, 18 की मौत

An unknown vehicle crushed 22 cattle, 18 died

बिलासपुर: मुंगेली जिले के ग्राम किरना के पास गुरुवार तड़के रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 पर एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे बैठे 22 गोवंशों को रौंद दिया। दर्दनाक हादसे में 18 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से आक्रोशित गोसेवकों व विभिन्न संगठनों के लोगों ने मौके पर चक्काजाम कर दिया। इस बीच वाहनों की कतार दोनों ओर से लगने लगी। इसकी सूचना से हड़कंप मच गया। मौके पर सरगांव पुलिस के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने समझाइश दी और कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब जाकर एक घंटे बाद चक्काजाम समाप्त हुआ।

Related Articles

Back to top button