छत्तीसगढ़

कृपया यात्रीगण ध्यान दें… इस दिन नहीं चलेगी विशाखापत्तनम-रायपुर पैसेंजर

Passengers please note... Visakhapatnam-Raipur Passenger will not run on this day

रायपुर: देश में भारतीय रेलवे यातायात के सबसे प्रमुख साधनों में से है। रेल सेवाएं प्रभावित होने पर यात्रियों को असुविधाओं को सामना करना पड़ता है। ऐसे में विशाखापत्तनम और रायपुर के मध्य की रेल सेवा भी 1 जुन को बाधित होगी। जानकारी के अनुसार दिशाओं की विशाखापत्तनम – रायपुर पैसेंजर जून को रद्द रहेगी। ऐसे में इस रूट पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह जानकारी अहम है। बता दें कि रेलवे ने बीते चार महीनों में 57 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द किया है। 17 बार अलग-अलग कारण बताकर ट्रेनें रद्द की गई। यात्री हर रोज परेशान हो रहे हैं। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 1 जून से 9 जून तक तकरीबन 18 ट्रेनें रद्द रहेंगी। इस सूची में अब और एक ट्रेन जुड़ गई है।

Related Articles

Back to top button