रायपुर के थाने में युवक ने खुद का गला काटा
A young man slit his own throat in Raipur police station

रायपुर । रायपुर में पुलिस थाने के अंदर युवक ने खुद का गला काट दिया है। उसने पुलिसकर्मियों के सामने खुद के गले पर ब्लेड चलाकर आत्महत्या की कोशिश की है। इस घटना के बाद थाना प्रभारी समेत अन्य स्टाफ फौरन युवक को मेकाहारा अस्पताल ले गए। अस्पताल में युवक का इलाज जारी है। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। पूरा मामला मौदहापारा थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि युवक का नाम सूरज नाथ जोगी (25 साल) है। वह कुशालपुर इलाके का रहने वाला है। थाने में एंट्री करते हुए युवक, पुलिस ने युवक के अंदर आते ही पूछा, क्या तकलीफ है? घटना 29 मई की शाम 8 बजे की है। सीसीटीवी वीडियो में दिख रहा है कि युवक मौदहापारा पुलिस थाने में एंट्री करता है। पुलिस जब पूछती है कि क्या तकलीफ है तो, मुझे मरना है कहता है। इसके बाद कुछ मिनटों में युवक अपने हाथ में रखे ब्लेड को अपने गले पर चला देता है। ब्लेड लगते ही गले से खून बहने लगता है। थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों ने फौरन इसकी सूचना थाना प्रभारी को दी। फिर टी आईं समेत अन्य स्टाफ ने युवक को फौरन मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के मुताबिक, युवक के भाई का कहना है कि वह नशे का आदी है। इस तरह की हरकत वह पहले भी कर चुका है। फिलहाल युवक का अस्पताल में इलाज जारी है और उसकी हालत स्थिर है। मुझे मरना है कहकर युवक ने खुद के गले पर ब्लेड चला दिया। सामने बैठे पुलिसकर्मी ने तुरंत युवक का हाथ पकड़ा, लेकिन तब तक वह गले पर ब्लेड चला चुका था। पुलिस ने युवक का हाथ पकड़कर उससे ब्लेड छीना। पुलिसकर्मियों ने TI को जानकारी देकर युवक को मेकाहारा में भर्ती कराया है। पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि युवक अविवाहित है। घर वालों ने उसकी दो से तीन बार नौकरी लगवाई। लेकिन नौकरी में भी झगड़ा करके उसे छोड़ दिया। घटना के दिन वह अपने घर से घूमते हुए पैदल ही पुलिस थाने के भीतर आया था। वहां मौजूद पुलिस कर्मियों को कहा कि उसे मरना है फिर अपने गले पर ब्लड चला लिया।