खेल

आज खेला जाएगा IPL 2025 का फाइनल

IPL 2025 final will be played today

नई दिल्ली । क्रिकेट फैंस के लिए आज इतंजार की घड़ी खत्म हो जाएगी क्योंकि आज इस बात का फैसला हो जाएगा कि IPL 2025 का विजेता कौन है। लेकिन उससे पहले एक निराश करने वाली खबर भी सामने आ रही है कि IPL 2025 के फाइनल मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है। अब प्रश्न आता है कि अगर मैच बारिश में धुल गया तो क्या होगा? कौनसी टीम विजेता होगी. ये सवाल हर क्रिकेट फैंस जानना चाह रहा है।

IPL 2025 के फाइनल में बारिश या किसी अन्य कारणों के चलते 3 जून को मिनिमम पांच-पांच ओवरों का खेल संभव नहीं हो पाता है तो मैच रिजर्व डे यानि 4 जून को खेला जाएगा। हालांकि बीसीसीआई ने अतिरिक्त 120 मिनट का समय रखा है, ताकि नतीजा एक दिन में आ जाए, फिर भी रिजल्ट नहीं निकलता है तो रिजर्व डे का प्रयोग होगा। नियम के अनुसार रिजर्व डे में मैच वहीं से शुरू होगा जहां रुका था। अगर रिजर्व डे में भी बारिश का खलल पड़ता है और मिनिमम पांच-पांच ओवरों का खेल संभव नहीं हो पाता तो इंडियन प्रीमियर लीग के विजेता का फैसला सुपर ओवर से हो सकता है।

इसके अलावा अगर सुपर ओवर भी नहीं हो पाता है तो पॉइंट्स टेबल के आधार पर विजेता का निर्णय किया जाएघा। आपको बता दें कि मौजूदा सीजन में पंजाब किंग्स अंकतालिका में टॉप पर काबिज है, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दूसरा स्थान हासिल किया था। यानी मुकबला धुलने पर पंजाब किंग्स को विजेता घोषित किया जाएगा।

आईपीएल के लिए बनाए गए खेल नियमों के मुताबिक फाइनल, एलिमिनेटर, क्वालिफायर-1, क्वालिफायर-2 मैच यदि टाई रहता है. या कोई रिजल्ट नहीं निकलता है, तो ये नियम लागू होंगे.

16.11.1: खेल रही टीमें सुपर ओवर में एक दूसरे से मुकाबला करेंगी। अगर जरूरी हुआ तो अतिरिक्त सुपर ओवर भी कराए जाएंगे, ताकि विजेता तय किया जा सके।

16.11.2: अगर फिर भी मैच में सुपर ओवर भी नहीं हो पाता है तो विनर का फैसला आईपीएल के नियमों के अपेंडिक्स एफ (Appendix F) के तहत होगा। अपेंडिक्स एफ के मुताबिक लीग स्टेज में जो भी टीम अंकतालिका में ऊपर होगी उसे विजेता घोषित कर दिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button