छत्तीसगढ़

नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाला बदमाश गिरफ्तार

Miscreant arrested for molesting a minor

रायपुर । रायपुर में एक नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाला बदमाश गिरफ्तार हुआ है। आरोपी ने नाबालिग का सड़क से गुजरते समय पीछा किया, फिर उस पर भद्दे इशारे किए। इस मामले में पुलिस को शिकायत मिलने के बाद आरोपी की खोजबीन कर एक्शन लिया है। आरोपी आदतन बदमाश है। गोल बाजार पुलिस के मुताबिक, 31 मई को नाबालिग पीड़िता ने बताया कि, एक युवक रास्ते से गुजरने के दौरान उसका पीछा करते हुए डीकेएस अस्पताल के पार्किंग तक गया। उसने अश्लील इशारे किए और छेड़छाड़ की। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच और पूछताछ कर आरोपी की खोजबीन की। पुलिस ने आरोपी हिमालय नायक निवासी राजीव आवास गोल बाजार को गिरफ्तार किया। आरोपी गोलबाजार थाना का आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ बलवा मारपीट आर्म्स एक्ट समेत 5 मामले पहले से दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

Related Articles

Back to top button