छत्तीसगढ़

कारोबारी पप्पू बंसल EOW की हिरासत में

Businessman Pappu Bansal in EOW custody

रायपुर । छत्तीसगढ़ शराब घोटाले मामले में शराब कारोबारी पप्पू बंसल को EOW ने हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। बंसल पूर्व सीएम भूपेश बघेल का करीबी है। वहीं, इस मामले में कारोबारी विजय भाटिया भी EOW की रिमांड है। 6 जून तक अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे। पप्पू बंसल दुर्ग भिलाई का शराब कारोबारी है। प्रॉपर्टी डीलर का काम करने के दौरान शराब कारोबार से जुड़ा। भूपेश बघेल के करीबी होने के साथ ही कोयले का भी कारोबार है। EOW की हिरासत में चल रहे कारोबारी विजय भाटिया से 6 जून तक ईओडब्ल्यू की टीम पूछताछ करेगी। ईओडब्ल्यू की जांच में पता चला है कि विजय ने विदेशी कंपनी की शराब सप्लाई कर 15 करोड़ से ज्यादा कमीशन लिया। घोटाले के पैसे प्रॉपर्टी में लगाए हैं। इसकी जांच चल रही है। विजय ने अपने करीबी अतुल सिंह और मुकेश मनचंदा के नाम पर ओम साईं बेवरेज लिमिटेड नामक कंपनी बनाई। इसकी 52 फीसदी हिस्सेदारी विजय ने खुद के पास रखी। यह कंपनी विदेशी शराब कंपनी से शराब खरीदती थी। इसमें अपना 10 प्रतिशत कमीशन जोड़कर सरकार को सप्लाई करती थी। इस कमीशन का 60 फीसदी सिंडिकेट और 40 फीसदी कमीशन खुद रखता था।

Related Articles

Back to top button