मंत्री रामविचार नेताम ने केन्द्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जोएल ओरांव से दिल्ली में की सौजन्य मुलाकात
Minister Ramvichar Netam made a courtesy call on Union Tribal Affairs Minister Joel Oraon in Delhi

जनजातीय समुदाय के हित में किए जा रहे कार्यों के संबंध दी जानकारी
केन्द्र और राज्य प्रवर्तित योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर हुई चर्चा
मंत्री श्री नेताम ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार किसानों, गरीबों और मजदूरों सहित सभी वर्गों के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही हैं। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के जनजातीय समुदायों के साथ ही विशेष पिछड़ी जनजातीय समाज के विकास के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। मंत्री श्री नेताम ने बताया कि पीएम जनमन योजना, धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान, नियद नेल्लानार योजना के तहत आदिवासी परिवारों और उनकी बसाहटों को शत-प्रतिशत संतृप्त किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब छत्तीसगढ़ मे नक्सलवाद की कमर टूटने लगी है, हमारी सरकार ने केन्द्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह के आव्हान पर मार्च 2026 तक पूर्ण रूप से नक्सल समस्या को खत्म करने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है।
मंत्री श्री नेताम ने केन्द्रिय जनजातीय मामले के मंत्री श्री ओरांव को बताया कि छत्तीसगढ़ में सभी वर्ग के लोग खुशहाल हैं। उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय कृषक उन्नति योजना, महतारी वंदन योजना सहित विभिन्न जनहितकारी योजनाओं के छत्तीसगढ़ में हो रहे बेहतर क्रियान्वयन के संबंध में भी जानकारी दी।