देश
शादी के बाद सोनम ने प्रेमी को किया था मैसेज,’पति का करीब आना पसंद नहीं’…
After marriage, Sonam had messaged her boyfriend, 'I don't like my husband coming close to me'...

शिलांग । राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर पल नए खुलासे हो रहे हैं। ताजा खबर यह है कि शादी के बाद सोनम रघुवंशी को पति के साथ रहना भी पसंद नहीं था। सोनम ने मैसेज कर कथित प्रेमी राज कुशवाह को बताया था कि उसे पति के साथ शारीरिक संबंध बनाना पसंद नहीं है। इसके बाद ही सोनम ने राजा की हत्या की साजिश रची थी। इसमें प्रेमी राज को शामिल किया, जिसने अपने तीन दोस्तों की मदद से हत्याकांड को अंजाम दिया। अभी सभी शिलांग पुलिस की गिरफ्त में हैं, जिनसे जल्द पूछताछ की जाएगी।